World

छपरा में सिंदूर खेला के साथ माता दुर्गा को विदाई:विजयदशमी पर कालीबाड़ी मां दुर्गा मंदिर में महिलाओं ने एक-दूसरे को लगाया सिंदूर

छपरा में नवरात्र को लेकर 9 दिन माता दुर्गा का पूजा अर्चना के बाद आज दसवें दिन माता को विदाई देकर बंगाली समुदाय के लोगों ने सिंदूरी खेल के साथ उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर बंगाली समुदाय की महिलाओं ने बताया कि इस बार नवरात्रि काया पूजा हम लोगों के लिए सदा यादगार रहेगा।/ प्रतिदिन डांस का आयोजन किया गया महिलाएं बच्चे युवा हाथों में जलता हुआ दीपक अग्नि को लेकर नृत्य किया गया। पहली बार कोरूणा काल के कारण छपरा से कई बंगाली परिवार अपने स्थान को छोड़कर बाहर चले गए थे जो इस बार सभी परिवार इस पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचे। जो हमारे लिए गर्व की ब

View All Posts

Ads Space