Breaking News

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत:परिजनों ने जमकर किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में एक बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना शहर के राजोपट्ट स्थित नियो चाइल्ड केयर की है। जहां डायरिया इंफेक्शन से ग्रसित बच्चे को रविवार के दिन भर्ती कराया था। वही आज देर साम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर तोड़ फोड़ की। वही करीब दो घंटे तक सड़क को भी जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाकर शांत कराया। मृतक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के बगहा वार्ड-11निवासी अबोध मुखिया के 1वर्षीय पुत्र हरिओम मंडल के रूप में की गई है।n

डायरिया से ग्रसित होने पर कराया था भर्ती

इधर घटना के बाद अस्पताल चोर चिकित्सक और कर दो फरार हो गए हैं। घटना के संबंध में परिजनों ने मेहसौल ओपी को लिखित आवेदन हॉस्पिटल के संचालक डॉ मो. जफर को आरोपित बनाया है। घटना के संबंध में मृतक के पिता अबोध मुखिया ने बताया कि पुत्र हरिओम अपने ननिहाल राजोपट्टी आया हुआ था। जहां कय दस्त से उसकी तबीयत बीते रविवार को खराब हो गई थी। जहां ससुराल वालों द्वारा पुत्र को शिव मंदिर के समीप स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। भर्ती के बाद से ही पुत्र का इलाज सिर्फ कंपाउंडर के द्वारा किया जा रहा था। जिसकी कई बार शिकायत कंपाउंडर से की गई थी। बार-बार चिकित्सा को बुलाने की गुहार लगाई गई लेकिन चिकित्सक नहीं आए। वही कंपाउंडर अपने मनमाने ढंग से बच्चे को दवाई दे रहा था।

“कंपाउंडर कर रहा था इलाज”

मृत बच्चे की मां रीना देवी ने बताया कि जबसे पुत्र को एडमिट किए थे, तब से एक बार भी चिकित्सक देखने को नहीं आए। वहीं रविवार की शाम में पुत्र की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। तो दूसरे क्लीनिक ले जाने के लिए तैयार हुए थे, लेकिन अस्पताल के कर्मियों ने जाने नहीं दिया। आंख के सामने ही बच्चा धीरे-धीरे मर रहा था, जिसको लेकर कंपाउंडर से दूसरे अस्पताल ले जाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन कंपाउंडर कहा बच्चा ठीक है। मौत के बाद चिकित्सक और कर्मी अस्पताल छोड़ फरार हो गए।

क्या कहते हैं चिकित्सक

बच्चे का पूर्व में भी इलाज कराया गया था। उस वक्त भी उसकी बहुत सीरियस हालत थी। उस वक्त बच्चे को बचा लिया गया था। इस बार बच्चे को इंफेक्शन और डायरिया बहुत ज्यादा था] जिसके बारे में पूर्व में ही परिजनों को जानकारी दे दी गई थी जिसके अनुमति के बाद बच्चे का इलाज शुरू किया गया था। फिलहाल क्लीनिक में भारती अन्य मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट करा दिया गया है।

क्या कहती है पुलिस

मेहसौल ओपी प्रभारी गौरी शंकर बैठा ने बताया कि बच्चे की मौत का मामला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आक्रोशितों को शांत कराया है। परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर आगे की करवाई की जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.