Breaking News

भागलपुर में महिला पुलिसकर्मी का फेक अकाउंट बनाने वाला अरेस्ट:सोशल मीडिया पर करता था आपत्तिजनक पोस्ट

भागलपुर में रिजर्व गार्ड के पद पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मियों का सोशल मीडिया पर फेक एकाउंट बना आपत्तिजनक पोस्ट कर बदनाम करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इशाकचक थाना की पुलिस ने आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी अनुज कुमार दास (26) जमुई जिला के लक्ष्मीपुर का रहने वाला है।

महिला सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से मामले की छानबीन शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अनुज महिला सिपाही का करीबी दोस्त है। जो पिछले कई महीनों से उसका व उसकी साथी का सोशल मीडिया पर फेक एकाउंट बनाकर अश्लील मैसेज व वीडियो उनके परिचितों को भेजता था।

आईपी एड्रेस व मोबाइल के लोकेशन से पकड़ाया

महिला सिपाही को जब अनजान नंबरों से कई फोन कॉल आने लगे तब परेशान होकर उसने अज्ञात आरोपी के नाम इशाकचक थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने खुद इस मामले की जांच का जिम्मा लिया। साइबर सेल के प्रभारी सुशील कुमार की मदद से आरोपी का आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर इशाकचक पुलिस ने आरोपी अनुज को जमुई से गिरफ्तार किया।

डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से आरोपी को पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार अनुज ने जबलपुर से बीटेक किया है। फिलहाल वह जमुई में एक लॉज चलाने का काम करता था। अनुज दोनों महिला सिपाही को ब्लैकमेलिंग व बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करता था। पुलिस मामले में फास्ट ट्रैक के तहत मुकदमा चलाकर एक सप्ताह के अंदर आरोप पत्र समर्पित करेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.