Breaking NewsRAJASTHANSTATE

Coronavirus Live Update: राजस्थान में तीन मा’मलों की पुष्टि, 80 फीसद होटलों की बुकिंग रद…

कोरोना वायरस का राजस्थान में पर्यटन पर काफी असर पड़ा है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार होटल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष गजेंद्र ने बताया है कि  80 फीसद होटलों की बुकिंग रद हो गई हैं। राज्यस्थान में तीन मा’मलों की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के 73 मा’मलों की पुष्टि की है। इसमें विदेशी लोगों का आंकड़ा भी शामिल है। दिल्ली में 6 मा”मले सामने आए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 17 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 11 मा”मलों की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश में 11 मामलों की पुष्टि हुई है। हरियाणा में 14 मा’मले सामने आए हैं। 73 संक्र'”मित लोगों में से 56 भारतीय और 17 लोग विदेशी हैं।  

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बताया कि ईरान में 6,000 भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें से महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के 1100 तीर्थयात्री और 300 छात्र शामिल हैं। तीर्थयात्रियों को वापस लाने पर प्रारंभिक ध्यान है, जो ज्यादातर क्योम में फंसे हुए हैं। ईरान में फंसे 529 भारतीयों में से 229 संक्र’मित नहीं हैं। ईरानी कानून सख्त होने के कारम भारतीयों को निकालने में दि'”क्कत हो रही है।

Coronavirus Live Updates:

ईरान में भारतीय छात्रों से संपर्क करे केंद्र

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से ईरान में भारतीय छात्रों से संपर्क करने और उन्हें वापस लाने का आश्वासन देने के लिए कहा है। कोर्ट ने साथ में कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर ईरान से भारतीयों को निकालने के लिए कोई नीति बनाई गई है या नहीं इसे लेकर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।

कनाडा से लखनऊ आई महिला  संक्र’मित पाई गई

कनाडा से आई एक महिला डॉक्टरकनाडा से आई एक महिला डॉक्टर बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से सं”क्रमित पाई गई है। उत्तर प्रदेश में मामलों की कुल संख्या 10 हो गई है। महिला को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

कतर में कोरोना वायरस के एक दिन में 238 माम’ले सामने आए

कतर में कोरोना वायरस के एक दिन में 238 मामले सामने आए हैं। इससे देश में संक्रमित लोगों की संख्या 262 हो गई है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने इसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सभी नए मरीजों को पहले तीन मामले सामने आने के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया था। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.