राजधानी पटना के पत्रकार नगर था’ना क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर अपने गांव गए एक परिवार के दो फ्लैटों में चो’री की घ’टना को चो’रों ने अं’जाम दिया है इस पूरी घ’टना में सबसे दिलचस्प बात यह रही आराम से पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर इ’लाके के पीसी कॉलोनी स्थित बाल्मीकि सदन के फ्लैट में चो’री की घ’टना को अंजाम दिया है चो’रों ने इस घर से 50 लाख के ऊपर के जेवरात के साथ-साथ ₹1000000 के दस्तावेजों और नगद पर भी अपने हाथ साफ किए हैं इस पूरी घ’टना में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि चो’री कर घर से बाहर निकलने के वक्त चोरों ने घर में मौजूद ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर भाभी जी के ज’मकर तारीफ लिखी.
उन्हें चो’री और उनकी खूबसूरती के लिए भी धन्यवाद दिया है।दरअसल नालंदा का एक परिवार जो संयुक्त रूप में पटना के हनुमान नगर स्थित पीसी कॉलोनी के बाल्मीकि सदन के दो फ्लैटों मैं संयुक्त रूप से रहता है और छठ पर्व को लेकर दोनों परिवार अपने गांव गए हुए थे इसी दौ’रान उनके घर में घुसे चो’रों ने उनके घर उनके घर से लाखों के जेवरात के साथ-साथ लाखों रुपए पर अपना हाथ साफ कर चंपत हो गए हैं वही गिरी स्वामी बताते हैं जब इस मा’मले को द’र्ज करवाने वह नजदीकी थाने पत्रकार नगर पहुंचते हैं तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी चेंज होने का बहाना बनाकर उनके f.i.r. नहीं लिखी.
Leave a Reply