बिहार के तमाम थानों की पहचान सिर्फ उनके नाम से नहीं होगी। थानों की अब कैटेगरी भी होगी। पुलिस मुख्यालय ने इस पर काम शुरू कर दिया है। आने वाले समय में बिहार के सभी थानों को चार कैटेगरी में बांटा जाएगा। ये कैटेगरी ‘ए’ से लेकर ‘डी’ तक की होगी। कई पैमानों पर परखने के बाद थानों को अलग-अलग श्रेणी दी जाएगी।पुलिस मुख्यालय थानों को जिन चार कैटेगरी में बांटने पर काम कर रहा है, वे अतिसंवेदनशील से लेकर सामान्य तक के बीच में हैं। थानों को अतिसंवेदनशील, संवेदनशील, नक्सल और सामान्य कैटेगरी में रखा जाएगा। कौन सा थाना किस कैटेगरी में पड़ेगा, इसका फॉर्मूला बना लिया गया है। अपराध समेत कई बिंदुओं पर इसकी जांच-प’ड़ताल की जाएगी। थानों की भौगोलिक स्थिति का भी ख्याल रखा जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक कानून-व्यवस्था के हा’लात, अ’पराध की स्थिति, नक्सल या नॉन नक्सल और सांप्रदायिक घटनाओं को इसका आधार बनाया गया है। थानावार देखा जाएगा कि कहां इस तरह की घ:टनाएं ज्यादा होती हैं। यदि किसी थाने में अक्सर कानून-व्यवस्था की स’मस्या उत्पन्न होती है और सांप्रदायिक हिंसा की घट’नाएं भी तो उसे अतिसंवेदनशील थाने की कैटेगरी में रखा जाएगा। ज्यादा अ’पराध वाले क्षेत्र भी अतिसंवेदनशील या संवेदनशील की श्रेणी में आएंगे। वहीं ऐसे थाना क्षेत्र जहां न’क्सल गतिविधियां हैं, उन्हें नक्सल कैटेगरी में शामिल किया जाएगा। वैसे थाना जहां अ’पराध और बाकी घ’टनाएं कम होती हैं, उनकी श्रेणी सामान्य की होगी।थानों को चार कैटेगरी में बांटे जाने के दौरा’न यह भी देखा जाएगा कि उसका इ’लाका शहरी क्षेत्र में पड़ता है या ग्रामीण।
बहुत सारे थाना ऐसे भी हैं जो अर्धशहरी क्षेत्र में आते हैं। वहीं कई थाना ऐसे हैं जिनका इ’लाका शहर और ग्रामीण दोनों में पड़ता है।थानों को चार कैटेगरी में बांटने का मकसद जरूरत के मुताबिक पुलिस बल उपलब्ध कराना है। यदि न’क्सल और आ’पराधिक लिहाज से कोई थाना अतिसंवेदनशील है तो वहां ह’थियारबंद जवान ज्यादा होंगे। इसी तरह कानून-व्यवस्था की स’मस्या जहां ज्यादा होती है, वहां भी’ड़ से नि’पटने के ख्याल से ला’ठी पार्टी ज्यादा रखी जाएंगी। था’नों की परिस्थिति के मुताबिक वहां पुलिस बल का बेहतर प्रबंधन किया जाएगा।
Share this post:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
Leave a Reply