नीतीश सरकार ने लू’ट सिटी में तब्दील हो चुके मुजफ्फरपुर के SSP मनोज कुमार को आखिरकार ह’टाया है. हालांकि उन्हें फिर से जिले की ही जिम्मेवारी दे दी गयी है. राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर समेत चार जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है.राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार को वहां से हटाकर सुपौल का एसपी बना दिया है.
पश्चिम चंपारण के एसपी जयंतकांत को मुजफ्फरपुर का SSP बनाया गया है. मुजफ्फरपुर में पिछले कई महीनों से ताब’ड़तो’ड़ लू’ट की घ’टनायें हो रही थीं. आज भी वहीं अप’राधियों ने बीच शहर से नौ लाख रूपये लू’ट लिये थे. जिले में थानों को बेचे जाने की चर्चा आम थी. लेकिन मनोज कुमार राज्य सरकार के बेहद पसंदीदा अधिकारी बताये जाते हैं. लिहाजा उन्हें फिर से जिले की कमान दी गयी है. मनोज कुमार को सुपौल का एसपी बनाकर भेजा गया है.
Leave a Reply