Breaking News

सीतामढ़ी में 4 कोरोना पॉजिटिव केस मिले:पिछले 18 दिनों में 13 संक्रमित मिले

सीतामढ़ी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मचा हुआ है। सदर अस्पताल स्थित RTPCR लैब में कोरोना जांच के दौरान गुरुवार की साम के रिपोर्ट के अनुसार चार कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें 3 डुमरा प्रखंड और 1 सुप्पी प्रखंड के का है। जिनका जांच सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 1 दिन में 4 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग जांच के साथ सख्ती बरतने का आदेश दिया गया है।

जिले में 18 दिनों में 13 नए संक्रमित मिले हैं। जिसमें दो नए संक्रमित स्वास्थ्य हुए है। जिले भर में कुल 19 जांच केंद्रों पर गुरुवार को 3832 लोगों की कोविड जांच की गई। जिसमें डुमरा प्रखंड में किए गए 50 RTPCR और 70 एंटीजन जांच रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव निकला।

वहीं में सुप्पी में 25 RTPCR और 115 एंटीजन जांच में 1 पॉजिटिव मरीज मिला है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश चंद्र लाल ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉजिटिव तीन व्यक्ति डुमरा और एक सुप्पी प्रखंड के रहने वाले है। जिनमें लक्षण दिखने के बाद मरीज की सैंपल सदर अस्पताल में जांच कराई गई। उनका रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। सीएस ने बताया कि इन लोगो में मिल में वायरस कमजोर है। यही कारण है कि सप्ताह भर के इलाज के बाद संक्रमित मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। वही सीएस ने कहा कि जिले में जांच की रफ्तार बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.