Breaking NewsPATNA

#PATNA; बिहार में डें’गू को लेकर निकला पप्पू यादव का गु’स्सा, कहा- ‘खुद को ब्रह्मा न समझे CM नीतीश’

बिहार में इनदिनों डें’गू से लगातार हो रही मौ’तों को लेकर अब सियासत भी ते’ज हो चुकी है. इसको लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने एक बार फिर सरकार पर जोर’दार नि’शाना साधा है. उन्होंने डें’गू और चिकनगुनिया को लेकर सरकार को घे’रते हुए कहा है कि अगर जनता को मौसम और नक्षत्रों के ऊपर ही छोड़ना है और सबको भगवान भरोसे ही जीना है तो फिर सरकारी तंत्र और सरकार की आवश्यकता क्या है.बुधवार को लाइवसिटीज से विशेष बातचीत में मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि डेंगू से जब कोई सिपाही या बड़ा आदमी म’रता है तो ये खबर अखबारों में आ जाती है परंतु कई गरीब इस बीमा’री मरते हैं तो कोई कुछ बोल नहीं रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ डें’गू को लेकर सियासत हो रही है, और अनर्गल बयानबाजी हो रही है. वहीं सीएम नीतीश और सुशील मोदी खुद को ब्रह्मा समझ रहे हैं. उन्हें इन मौ’तों से सबक लेने की जरुरत है. ये मौ’तें हिसाब चुकता करेंगी.उन्होंने कहा कि आज बिहार में आ’तंक से भी बड़ा माहौल है, यहां डेंगू से लगातार मौ’त हो रही है, परन्तु सरकार बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं कर रही है.

इस दौ’रान पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को दूसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर कहा कि उन्हें बधाई हो, उन्हें वक्त ने बहुत मौक़ा दिया है, उन्हें अहंकार से बचने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि वो माफियाओं को टिकट देते हैं तो उनकी भी जमानत ज’ब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने बिहारवासियों के सभी उम्मीदों को ख़त्म कर दिया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.