राजधानी में डें’गू का क’हर लगातार जारी है. ताजा मा’मला सामने आया है गांधी मैदान थाना से. जहां चार पुलिसकर्मी एक साथ डें’गू के शि’कार हो गए हैं. डें’गू वाले मच्छर की डं’क की वजह से फिर एक मौ’त हो गई. इस बार जिस श’ख्स की डें’गू से मौ’त हुई है, वो बिहार पुलिस का कॉन्स्टेबल था. कॉन्स्टेबल की पोस्टिंग पटना जिला पुलिस में थी. डें’गू की वजह से जिस कॉन्स्टेबल की मौ’त हुई, उनका नाम सुनील सिंह था. घट’ना के बाद से ही पुलिस म’हकमे में ह’ड़कंप म’चा हुआ है.मंगलवार को बिहार पुलिस के कॉन्स्टेबल की मौ’त हो गयी. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल की पोस्टिंग पटना जिला पुलिस में थी.
डेंगू की वजह से जिस कॉन्स्टेबल की मौ’त हुई, उनका नाम सुनील सिंह था. घ’टना के बाद से ही पुलिस महकमे में ह’ड़कंप म’चा हुआ है.पिछले दिनों पुलिस परिवहन मुख्यालय के एक हवलदार चालक नंदकिशोर सिंह की डें’गू से मौ’त हो गयी. डेहरी के मूल निवासी नंदकिशोर 11 अक्तूबर से ही बुखार की चपेट में थे. 13 अक्तूबर को अचानक चक्कर व खून की उल्टी के बाद उनको पीएमसीएच में भ’र्ती कराया गया था.बता दें कि राजधानी में हुई बारिश और जलजमाव ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि सफाई अभि’यान चलाया गया है लेकिन बहुत हद तक अभी भी कई इ’लाकों में जलजमाव है.
Leave a Reply