पटना के शास्त्री नगर थाना इ’लाके में गैस पाइप लाइन में भ’यंकर आ’ग लग गई है.खबर के मुताबिक बुधवार को अ’चानक शास्त्री नगर इ’लाके में गैस पाइप में आ’ग लग गई. आग लगने से इ’लाके में अ’फरा-त’फरी का माहौल बन गया. आनन- फानन में इस आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई.फिलहाल आग को बुझा’ने के लिए द’मकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.
दमकल कर्मी आ’ग पर का’बू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि पटना में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. मगर जिस इ’लाके में गैस पाइप लाइन बिछाई जा चुका है वहां गैल कंपनी के द्वारा किसी भी दीवार या कहीं पर भी एक भी पोस्टर और नंबर नहीं है ताकि किसी अ’नहोनी पर गैल कंपनी को तुरंत सूचना दी जाए.
Leave a Reply