बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर एक अलग ही धूम है, इस महापर्व में शामिल होने के लिए बिहार से बाहर रहने वाले लोग भी अपने घर वापस आ रहे हैं. छठ को लेकर बिहार में खूब रौनक देखने को मिलती है, वहीं सियासी घरानों में भी इस महापर्व को लेकर काफी चहलपहल रहती है. बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी अपने घर पर छठ करती है, परन्तु बीते कई सालों से उनके घर पर छठ नहीं मनाया जा रहा है. वहीं खबर है कि इस बार भी लालू आवास पर छठ पूजा नहीं होगी.बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी हर साल धू’मधाम से छठ पर्व करती थी, परन्तु स्वास्थ्य कारणों की वजह से 2015 के बाद उन्होंने छठ नहीं कर रही हैं.
राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी राबड़ी आवास पर छठ पर्व नहीं मनाया जाएगा. राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर अभी तक छठ पर्व की कोई सु’गबु’गाहट नहीं है. लंबी अ’वधि से उनकी बड़ी पुत्री डॉ मीसा भारती भी दिल्ली में हैैं. पुत्र तेजस्वी यादव दिल्ली में हैैं, वहीं बड़े पुत्र तेजप्रताप मथुरा में हैैं.राबड़ी देवी ने आखिरी बार 2015 में छठ पूजा किया था, उसी साल बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी, जिसमे नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे.
राजद शासनकाल में लालू प्रसाद ने सीएम आवास में एक छोटा तालाब भी बनाया था. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनका परिवार छठ पर्व के अनुष्ठान में सक्रिय रहता था. परन्तु बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर अब राबड़ी देवी छठ नहीं कर रही है. उन्हें उपवास रखने में परेशानी होती है जिसकी वजह से वो छठ करने में सक्षम नहीं है.
Leave a Reply