जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज के शिक्षक डॉक्टर संदीप लाल ने कहां थी पटाखे की आवाज से ध्वनि प्रदूषण के साथ पर्यावरण को खतरा हो रहा है इससे तो सांस की बढ़ेगी। बीमा’र लोगों की त’बियत ज्यादा ख’राब हो सकती है।दीपावली को लेकर जिला प्रशासन ने इस बार 400 से अधिक थोक और खुदरा दुकानदारों को पटाखा बेचने का लाइसेंस दिया है लेकिन लाइसेंस में घा’तक पटाखों पर प्र’तिबंध नहीं लगाया गया है। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के बीच दिवाली का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कहीं से भी कोई छोटी या अप्रिय घ’टना की सूचना नहीं है।
#BIHAR; दीपावली की आतिशबाजी के बाद ज़’हरीली हुई बिहार की हवा, भ’यानक वायु प्रदूषण…

Related tags :
Leave a Reply