दीपों का पर्व दीपावली (Deepavali) रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इसे लेकर पटना सहित पूरे बिहार में उत्साह दिखा। सड़कों पर भी’ड़ रही तो बाजार भी गुलजार दिखे। पटना का तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब (Takhta Sri Harimandir Sahib) भी दीपोत्सव में जगमगाता रहा। उधर, दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar), उपमुख्यमंत्री (Dy CM) सुशील मोदी (Sushil Modi) तथा विधानसभा (Assembly) में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Oppositon) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित अनेक राजनेताओं व जनप्रतिनिधियाें ने लोगों को बधाई दी।
मान्यता के अनुसार भगवान श्रीराम लंकाधिपति रावण का वध करने तथा 14 सालों का वनवास पूरा कर पत्नी सीता व भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे। तब अयोध्या में उनका स्वागत दीप जलाकर किया गया था। तभी से हर साल उस दिन दीपावली मनाने की परंपरा चल आ रही है।दीपावली को लेकर पूरे बिहार में जमकर आतिशबाजी हुई। अनुमान के मुताबिक बीते दो दिनों भीतर पटना में करीब 12 करोड़ के पटाखे बेचे गए।
पटना जिला प्रशासन ने इस साल 187 दुकानदारों को अस्थायी पटाखा बिक्री के लाइसेंस दिए हैं।लेकिन उनके अलावा गली-गली छोटे-छोटे पटाखे स्टॉल दिख रहे हैं, जिनके प्रति पुलिस व प्रशासन आंख मूंदे हुए हैं।दीपावली के अवसर पर इस साल चीन निर्मित छोटे रंगीन बल्ब बाजार में छाए रहे। इनमें भारतीय कंपनियां भी जगह बनाने में सफल रहीं। बीते कुछ सालों से मिट्टी के दीयों का क्रे’ज भी बढ़ा है। पटना सहीत पूरे राज्य में मिट्टी के दीए भी जलाए गए।
Leave a Reply