बिहार में अप’राधियों के हौ’सले बुलंद हो गए हैं, आए दिन ह’त्या, लू’ट, रे’प जैसी बड़ी वा’रदातों को अंजाम देते हैं. ताजा मा’मला सामने आया है बिहार के सीवान से. जहां दीपावली की रात एक युवक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई. घ’टना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव की है. मृ’तक की पहचान आकोपुर गांव निवासी और चर्चित श’राब माफिया शंभू माझी के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि दीपावली की रात आकोपुर गांव में हीं कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे थे. इसी दौ’रान तू-तू, मैं-मैं होने पर दो लोग आपस में भिड़ गए. जिसके बाद बात इतनी बढ़ ग’यी कि एक पक्ष ने शंभू मांझी को गो’ली मा’र दिया.
गो’ली लगने के बाद से शंभू माझी अचे’त हो गया. जिसके बाद उसे आ’नन-फा’नन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया.वहीं परिजन उसके श’व को लेकर किसी निजी चिकित्सक के पास दिखाने चले गए. वही जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में मृ’तक का फोटो लेने पर कुछ लोगों ने हं’गामा भी किया.फिलहाल पुलिस सदर अस्पताल पहुंच मा’मले की छा’नबीन में जु’ट गई है. वहीँ घट’ना के सूचना मिलते जी एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय एसडीएम संजीव कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मा’मला को शांत कराया
Leave a Reply