#HYDERABAD_ENCOUNTER; निर्भया की मां बोलीं- ‘मैं बेहद खुश हूं, पुलिस ने अच्छा काम किया’
December 6, 20190
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ द’रिंदगी करने वाले चार आ’रोपी को पुलिस ने एन’काउंटर में मा’र गि’राया। शुक्रवार सुबह पुलिस चारों आ’रोपियों को सीन री’क्रीएट करने घट’नास्थल ले गए थी जहां उन्होंने भा”गने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने मुठ”भेड़ में चारों आरो”पियों को मा’र दिया। इस घट”नाक्रम पर निर्भया की मां आशा देवी ने अपनी प्र’तिक्रिया दी। उन्होंने ने कहा कि मैं इस स’जा से बेहद खुश हूं। पॉलिस ने बहुत अच्छा काम किया है।निर्भया की मां ने आगे कहा कि मेरी मां’ग है कि पुलिस कर्मियों के खि’लाफ कोई का’र्रवाई नहीं की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं इस देश और सरकार की न्याय प्रणाली से अपील करती हूं कि निर्भया के दो”षियों को जल्द से जल्द मौ’त की स”जा दी जाए।हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैं’गरे’प-म’र्डर की वा’रदात 27 और 28 नवंबर की दरमि”यानी रात हुई थी।वार”दात में पुलिस ने चारों आ’रोपियों को 24 घंटे के अं’दर गि’रफ्तार कर लिया था। आरो’पियों की पहचान मोहम्मद आरिफ (26), जोल्लू शिवा (20), जोल्लू नवीन (20) और चिंतकुंटा चेन्नाकेशवुलू के
तौर पर हुई थी।आ’रोपियों ने पुलिस को बताया था कि नवीन को उस वेटनरी डॉक्टर की स्कूटी को पंचर करना था और उसकी वापसी तक उसका इंतजार करना था। जब वे महिला डॉक्टर गाछीबावली से 9 बजकर 15 मिनट पर अपनी स्कूटी लेने के लिए वापस लौटी तो आरिफ अपने ट्रक से उतरा और उसके पास गया और कहा कि यह टायर पंचर है। जिसके बाद उसने वेटनरी डॉक्टर से स्कूटी को रिपेयर कराने का ऑफर किया।
उसके बाद उसने सफाई करने वाले शिवा के साथ स्कूटी भेज दी।आरोपियों ने आगे बताया कि ठीक उसी वक्त महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन कर बताया कि एक ट्रक ड्राईवर ने पंचर ठीक कराने का ऑफर किया है और सफाई करनेवाले को रिपेयर के लिए देकर भेजा है। दोनों बहनों की बातचीत के करीब 15 मिनट बाद 9:40 मिनट पर महिला डॉक्टर का फोन स्वीच ऑफ हो गया। पुलिस ने बताया कि आरिफ, नवीन और चेन्नकेशवुलू ने जबरदस्ती पास के एक चहारदीवारी में ले गया और उसके साथ गैं’गरे’प की वार’दात को अं’जाम दिया।
Leave a Reply