BIHARBreaking NewsCRIMESTATE

#SASARAM; रंगीन मिजाज के हेड मास्टर ने शिक्षिका के साथ की ‘गंदी बात’, गांववालों ने ली खबर…

यहां सरकारी विद्यालय का एक हेड मास्टर अपने ही विद्यालय के शिक्षिका से गं’दी बात करता है. जब इसकी भ”नक गांव के लोगों को लगी तो ब’वाल हो गया. शिक्षिका को रोते देख गांव भर के लोग स्कूल में आ ध’मके. मा’मला विभाग तक पहुंचा तो विभागीय अधिकारियों ने किसी तरह मा’मले को रफा-दफा करने की कोशिश की और का’र्रवाई करने की बात कही.मा’मला सासाराम प्रखंड के गोट पाके हाई स्कूल की है. इस स्कूल में का’र्यरत एकमात्र शिक्षिका ने अपने ही एचएम पर आ’रोप लगाया है कि उनके साथ आए दिन दुर्व्यवहार होता है. हेडमास्टर उनके साथ अ’भद्र बातें करते हैं जिससे वह श’र्मसार हो जाती हैं.शिक्षिका ने हेड मास्टर पर आ’रोप लगाया है कि वे उनके साथ हमेशा अभ”द्र व्यवहार करते हैं.

समय से आने पर भी उपस्थिति पंजी में अटेंडेंस नहीं बनाने देते हैं. जब’रन अपनी बाइक से आने-जाने के लिए द’बाव बनाते हैं. यहां तक कि शौ’चालय और टॉयलेट में भी ताला बंद कर रखते हैं. साथ ही आप’त्तिजनक बातें भी करते हैं.गुरुवार को जब इसकी भनक गांव वालों के लगी तो गांव के कई लोग विद्यालय में आ धमके तथा स्कूल परिसर में ही पंचायत लगा दी. लेकिन, मौके की नजाकत को देखते हुए आ’रोपी हेड मास्टर नहीं आए. इस संबंध में आ’रोपी एचएम के अनुपस्थित रहने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.स्कूल के अंदर हो रही इस तरह के बातों से मर्मा’हत ग्रामीण स्कूल पहुंचे और स्कूल में पठन-‘पाठन को बा’धित करा दिया.

पी’ड़ित शिक्षिका से पूरी जानकारी ली गई. ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना फोन पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दी, तो विभाग ने अपने एक अनुश्रवण अधिकारी को मौके पर भेजा. जिसने पी’ड़ित महिला शिक्षिका की शि’कायत सुनी.विकास कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिक्षिका और एचएम के बीच कुछ त’नाव चल रहा है. सं’भवत: उसी को लेकर वि’वाद है. दोनों पक्षों की बात सुनकर जल्द ही मामले को मे कार्रवाई की जाएगी. वह इस पूरे घ’टनाक्रम की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों से करेंगे.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.