अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘पानीपत द ग्रेट ब्रिटेयल’ आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर पेशवा सदाशिवराव भाऊ, कृति सनन पार्वती बाई और संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में मराठों की शौर्य और वीरगाथा को दर्शाया गया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है।फिल्म के गाने भी लोगों को पसंद आए थे।
वहीं फिल्म का ट्रेलर भी पसंद किया गया है। महाराष्ट्र के नेता राज ठाकरे भी इस फिल्म को देखने की लोगों से अपील कर चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है इस फिल्म के लिए कई भव्य सेट पर बनाए गए थे। ऐसे में आइए देखते हैं क्या है दर्शकों की राय इस फिल्म को लेकर।
09 : 50 : फिल्म की शुरुआत हुई है पार्वती बाई यानी कृति सेननी की आवाज़ के साथ जो पानीपत की ल’ड़ाई के बारे में बात रही हैं। फिल्म के शुरुआती सीन काफी दमदार हैं।
Leave a Reply