BIHARBreaking NewsCRIMEMOTIHARISTATE

#MOTIHARI; बंद झोपड़ी में मिला टाइम ब’म, इलाके में म’चा ह’ड़कंप, पुलिस ने इ’लाके को कराया खाली…

एनएच 28 पर जिले के मठबनवारी स्थित मदर डेयरी के समीप गुरुवार को एक झोपड़ी से टाइम ब’म ब’रामद किया गया। इसके बाद इ’लाके में स’नसनी फ़ैल गई। सूच’ना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे इ’लाके को खाली कराया गया है।बताया जा रहा है कि ब’म को कई माह से खाली पड़ी इस झोपड़ी में छिपाकर रखा गया था। वह झोपड़ी राजेंद्र सिंह की है। राजेंद्र सिंह ने झोपड़ी को कुछ दिनों पहले चाय-नाश्ता का होटल चलाने के लिए किराए पर दिया था। गुरुवार को जब वे झोपड़ी की सफाई करा रहे थे कि तभी कागज में ल’पेटकर रखा ये टाइम ब’म मिला।


बताया जाता है कि जिस झोपड़ी में टाइम ब’म मिला है वहां कुछ दिन पहले तक चाय नाश्ता की दुकान चलती थी। यह झोपड़ी मदर डेयरी गेट से महज 100 गज की दूरी पर अवस्थित है। फिलहाल झोपड़ी बंद थी। पुलिस ने वहां पहुंच कर एहतियातन का’र्रवाई शुरू कर दी है। झोपड़ी के आसपास से लोगों को ह’टा दिया गया है और किसी को उधर जाने नहीं दिया जा रहा है।वरीय अधिकारियों के आने का इं’तजार किया जा रहा है।

पुलिस इस मा’मले का पता लगाने में जु’टी है कि आखिर वहां यह बम किसने और क्यों रखा है। पुलिस टीम जांच कर रही है कि ब’म लगाने का कारण क्या है? सदर एसडीओ प्रियरंजन और एएसपी विनय कुमार घ’टनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं। बम नि’ष्क्रिय करने के लिए ब’म नि’रोधक दस्ते को बुलाया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.