AURANGABADBIHARBreaking NewsCRIMESTATE

#AURANGABAD; बेखौ’फ अप’राधियों ने कलेक्ट्रेट के सामने दिनद’हाड़े साढ़े 17 लाख रुपए लू’टे, हुए फ’रार..

जिला मुख्यालय में कलक्ट्रेट के सामने जमीन खरीदने के लिए बैंक में पैसा जमा करने आये दंपति से अज्ञा’त लू’टेरों ने दिनद’हाड़े साढ़े 17 लाख रुपये लू’ट लिए और फ’रार हो गए। न्यू एरिया निवासी मुन्ना सिंह अपनी पत्नी सुनीता कुमारी के साथ जमीन खरीदने के लिए पहुंचे थे। जमीन विक्रेता से पैसों की बात तय हो गई थी। साढे 17 लाख रुपए लेकर वे लोग कलेक्ट्रेट के सामने स्थित एक्सिस बैंक के पास पहुंचे थे और लिंक फे’ल होने पर बाहर खड़े थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अप’राधी पहुंचे और झोला झ’पट कर भाग निकले। इसमें साढ़े 17 लाख रुपये थे। महिला ने बताया कि उन्होंने जमीन विक्रेता से चेक देने की बात की थी लेकिन वह चेक लेने को तैयार नहीं हुए। इसी वजह से वे लोग नगद रुपए लेकर पहुंचे हुए थे।

लिंक फेल होने पर वे लोग बाहर खड़े थे तभी यह घ’टना घ’ट गई। एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि मा’मले की जांच की जा रही है।इस घ’टना के बाद लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। घ’टना के बाद उक्त दंपति का रो रोकर बुरा हाल है। महिला ने बताया कि इतने दिनों से मेहनत कर जमीन खरीदने के लिए पैसा इक’ट्ठा किये थे। सब ब’र्बाद हो गया। सपनो पर पानी फिर गया। लू’ट की इस घट’ना के बाद लोगों में द’हशत का मा’हौल कायम हो गया है। इस घ’टना के माध्यम से अप’राधियों ने पुलिस को खुली चु’नौती दे दी है।

कलक्ट्रेट के सामने इतनी बड़ी लू’ट की घट’ना हुई और पुलिस को भ’नक तक नही लगी। अब देखना होगा कि पुलिस लू’टेरों तक पहुच पाती है या नही। घ’टना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण द’लबल के साथ घ’टनास्थल पर पहुंचे। मा’मले की जां’च की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.