BIHARBreaking NewsPATNASTATE

#BIHAR; आज से राजेंद्र सेतु पर नहीं चलेंगे भा’री मालवाहक वाहन, जानें…

उत्तरी व दक्षिणी बिहार को जो’ड़ने वाला लाइफ लाइन राजेन्द्र सेतु आज से बंद रहा है. आज से इस पुल पर नहीं चलेंगे मालवाहक वाहन. बता दें कि पुल निर्माण के काम को लेकर छोटे से बड़े सभी गाड़ियो पर आज से रो’क लगा दी गयी है. रेलवे ने पुल की ज’र्जरता को देखते हुए निर्णय लिया है. पटना डीएम कुमार रवि ने मंगलवार की शाम 7 बजे से राजेंद्र सेतु के ऊपर मालवाहक भारी वाहनों पर रो’क लगाने का निर्देश दिया है.पटना पुलिस को भी नियम स’ख्ती से लागू करने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं. इस फैसले के साथ ही बेगूसराय के लोगों की परेशा’नी बढ़ जाएगी. क्योंकि बताया जा रहा है कि इस पुल पर मालवाहक वाहनों रोक लगाए जाने से व्यापार काफी असर पड़ेगा.बता दें कि एनएचएआई के इंजीनियरों ने रिपोर्ट में पुल के कई अहम हिस्से को ख’तरनाक बताया है.

एनएचएआई का कहना है कि यदि पुल पर वाहनों का परिचालन बंद नहीं किया गया तो इसका कोई हिस्सा कभी भी टूट सकता है. इस पर बाइक और ई-रिक्शा को छोड़ कर किसी भी प्रकार का वाहन चलाना खत’रनाक है.पिछले दिनों राजेंद्र सेतु पर आठ टन से अधिक क्षमता वाले वाहनों पर रोक थी. सेतु के सड़क मार्ग की ज’र्जर स्थिति को लेकर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

सेतु पर जाने से पहले बालू व कंक्रीट लदे वाहनों को प्राथमिकता के तौर पर जांच की जा रही है. म’नमानी करने वाले वाहन मालिकों व चालकों पर एफआइआर द’र्ज करने का भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही पटना डीएम कुमार रवि ने भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पुल पर जब तक मर’म्मत का कार्य चल रहा है तब तक पूरी तरह से परि’चालन बं’द रहेगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.