Breaking NewsCelebritiesEntertainmentLife Style

‘बदलापुर’ के बाद राधिका आप्‍टे को ऑफर होने लगी थी कई एडल्‍ट कॉमेडी फिल्‍में, देखें…

राधिका आप्‍टे (Radhika Apte) कई फिल्‍मों में अपने बोल्‍ड अंदाज दिखा चुकी हैं. ऐसे में राधिका का कहना है कि फिल्‍म ‘बदलापुर’ (Badlapur) में किए एक बो’ल्‍ड सीन के बाद से ही राधिका को कई से’क्‍स कॉमेडीज (S’ex Com’edies) के ऑफर आने लग गए. राधिका ने फिल्‍म ‘बदलापुर’ (Badlapur) में ऐसा किरदार निभाया था, जो लड़की खुद को जान से मा’र देने की ध’मकी देने वाले श’ख्‍स के सामने म’जबूरी में अपने कप’ड़े उतारती है. राधिका का कहना है कि लोगों ने ये सोचना शुरू कर दिया कि मैं फिल्‍मों में इस तरह के ही किरदार करूंगी.राधिका ने कहा कि वह ऐसी किसी भी फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं बनना चाहतीं जो उनके लिए मायने नहीं रखती.

राधिका ने कहा, ‘आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि ‘बदलापुर’ के बाद मुझे एडल्‍ट फिल्‍में ऑफर होने लगीं. हाल ही में एक इवेंट में बोलते हुए राधिका ने कहा, ‘क्‍योंकि मैंने बदलापुर में वो किरदार किया या एक शॉर्ट फिल्‍म ‘अहल्‍या’ की इसलिए उनका कहना था कि मैं ऐसे ही किरदार करती आ रही हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इतना सारा काम रिजेक्‍ट कर रही थी कि मुझे समझ ही नहीं आया कि ये मेरे करियर के लिए अच्‍छा है या नहीं.राधिका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग ‘प्रोग्रेसिव’ के नाम पर कुछ भी लिख रहे हैं.

उदाहरण के लिए आदमियों से नफरत करना प्रोग्रेसिव होना नहीं है. ये कहानी कहने का एक माध्‍यम है, लेकिन एक निर्देशक या लेखक के तौर पर आप कुछ लोगों तक पहुंचा रहे हैं. आपकी सोच और नजरिया ही मेरे लिए सबसे अहम है.’उन्‍होंने आगे कहा, ‘कई सारी ऐसी फिल्‍में हैं, जो उन्‍हें एक महिला के तौर पर पसंद नई आईं. क्‍योंकि वह कहती हैं कि वह महिलाओं के बारे में है, वह समानता की बात करते हैं लेकिन ऐसा है नहीं. मेरी सोच कई सारे लोगों से इ’त्तेफाक नहीं रखती है, लेकिन यह इसे सही या गलत नहीं बनाती है

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.