हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई भ’यावह गैं’गरे’प और म’र्डर की घ’टना ने पूरे देश को झं’कझो’र कर रख दिया है (Hyderabad Ga’ngra’pe Mu’rder Case). इसे लेकर जहां एक तरफ आम लोग सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा और दुख जाहिर कर रहे हैं. अक्षय कुमार, सलमान खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने महिला डॉक्टर के गुन’हगा’रों के लिए कड़ी से कड़ी स’जा की मांग की है.
वहीं अब इस केस को लेकर राखी सावंत (Rakhi Sawant Video On Hyderabad Rape Case) का भी बयान सामने आया है. राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके कई बातें कही हैं.रखी सावंत ने हैदराबाद गैं’गरे’प-म’र्डर पर रि’एक्शन देते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो राखी पहले दुखी नजर आती हैं, फिर गु’स्से से भर जाती हैं और चि’ल्ला-चि’ल्ला कर गुन’हगारों को क’ड़ी से क’ड़ी सजा देने की मांग करती हैं. इस वीडियो में बोलते हुए बीच-बीच में राखी का गला भर आता है और वो बोलते हुए इमो’शनल भी हो जाती हैं. जानें राखी ने वीडियो में क्या-क्या कहा.
हालांकि हम राखी का वीडियो नहीं शेयर कर सके क्योंकि इस वीडियो में राखी का गु’स्सा गा’लियों के जरिए सामने आया है.राखी सावंत ने सभी को सलाह दी है कि कोई भी किसी भी कीमत पर हाईवे पर ना रुके. अपनी गाड़ी का पेट्रोल चेक करके चलें ताकि आधे रास्ते में गाड़ी बंद ना पड़े. राखी आ’रोपी ट्रक ड्राइवरों को बु’री तरह गा’ली देती दिखीं.
वीडियो में राखी ने पुलिस से इन आ’रोपियों को फां’सी देने की अ’पील की है और इसके साथ ही ये भी कहा कि अगर फां’सी नहीं दी जा सकती तो इन्हें ता’लिबानी स’जा दें. उन्होंने न्याय के लिए पीएम मोदी और पुलिस डिपार्टमेंट से गु’हार लगाई है. वहीं राखी के वीडियो पर मिल रहे रिएक्शन को देखें तो इस रे’प के’स पर लोगों का गु’स्सा साफ जा’हिर हो रहा है.
Leave a Reply