जबकि कक्षा 8 की छात्राएं अंग्रेजी की किताब खोले बैठी थीं। डीएम ने छात्राओं से किताब पढ़ाई थी लेकिन वह नहीं पढ़ पाई थीं। बाद में सहायक शिक्षिका राजकुमारी व प्रधान शिक्षिका सुशीला भारती को किताब पढ़ने को कहा गया था जिसे वह भी नहीं पढ़ पाईं थीं।
जबकि कक्षा 8 की छात्राएं अंग्रेजी की किताब खोले बैठी थीं। डीएम ने छात्राओं से किताब पढ़ाई थी लेकिन वह नहीं पढ़ पाई थीं। बाद में सहायक शिक्षिका राजकुमारी व प्रधान शिक्षिका सुशीला भारती को किताब पढ़ने को कहा गया था जिसे वह भी नहीं पढ़ पाईं थीं।
बीएसए ने बताया कि डीएम के निर्देश पर दोनों शिक्षिकाओं का नि’लंबन कर दिया गया है। विद्यालय में और शिक्षक न होने से उन्हें उसी स्कूल में ही अ’टैच किया गया है।
Leave a Reply