राजा बाजार से लेकर रूपसपुर पुल के पश्चिमी छोर तक पटना डीएम कुमार रवि ने अति’क्रमण ह’टाओ अभियान का निरीक्षण किया. रूपसपुर पुल के पश्चिमी छोर पर सं’कीर्ण रास्ता होने के कारण डीएम ने नापी का भी आदेश दिया है वही अति’क्रमण में पाए जाने पर मकान को तो’ड़ा जाएगा.
बतादें की राजाबाजार स्थित IGIMS में म’रीजों की परे’शानियों और बढ़ते यातयात के जाम की स’मस्या को लेकर ये कदम उठाया गया है ताकि igims में आने वाले म’रीजों और एम्बुलेंस को किसी तरह की क’ठिनाइयों का सामना न करना पड़े.’
Leave a Reply