Breaking NewsCRIMEDELHI

#DELHI; मिंत्रा और फ्लिपकार्ट के नाम से ठ’गने वाले फ’र्जी कॉल सेंटर पर परा छा’पा, 45 लोग गि’रफ्तार, देखें…

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मिंत्रा (Myntra) के नाम से लोगों को फोन करके उन्हें कैशबैक और लॉटरी के माध्यम से उपहार देने का ला’लच देकर ठ’गी करने वाले एक गि’रोह के 45 लोगों को नोएडा साइबर सेल ने बुधवार रात को गिर’फ्तार किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण ने बताया कि थानाध्यक्ष नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक/ साइबर सेल प्रभारी बलजीत सिंह को सू’चना मिली थी कि नोएडा के सेक्टर 6 और 7 में दो ऐसे फ’र्जी कॉल सेंटर चल रहे हैं। ये लोग अपने आपको ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के कर्मचारी बताकर, सीधे-साधे लोगों को फोन करते हैं।

उन्होंने बताया कि ये लोग ऑनलाइन शॉपिंग के बाद कैशबैक तथा लॉटरी निकलने की बात कहकर लोगों को अपने जा’ल में फं’साते हैं।एसएसपी ने बताया कि सू’चना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 6 और 7 में स्थित दोनों फ’र्जी कॉल सेंटर पर छापा मा’रा। जहां से लोगों को ऑनलाइन फोन करके अपने जाल में फं’साया जा रहा था। पुलिस ने मौके से नसरीन, अंशु, शशि, प्रेमलता, अंकिता, जितेंद्र, राहुल, आशीष तवर, साजिद, किशन, बाबू कुमार, आशीष, चंदन, आकाश, विकास सिंह, कृष्ण, सनोवर, दीपिका, मौसम कुमारी, साजिया मलिक, रशीदा, प्रवीण, प्रीति, अनीता तिवारी, अरुणा, प्रीति, दिलीप, सरोज, नंदन, राधिका, शिप्रा, मानवीय, हिमांशी, प्रिया, बंदना, पीहू, सहित 45 लोगों को गिर’फ्तार किया है।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौ’रान पकड़े गए आ’रोपियों ने पुलिस को बताया है कि इस कॉल सेंटर के मालिक का नाम दिलीप है। विकास व कृष्णा नामक दो लोग इनके टीम लीडर हैं। ये लोग ही इन्हें फर्जी सिम व फ्लिपकार्ट का डेटा उपलब्ध कराते हैं।पुलिस कॉल सेंटर के मालिक और टीम लीडर को तला’श रही है। पुलिस इस संबंध में आगे की औ’पचारिकताएं पूरी कर रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.