Breaking NewsCRIMENational

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रिश्तेदार को परिवार समेत ब’म से उ’ड़ाने की मिली ध’मकी, जानें…

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर आगमन से दो दिन पहले उनके रिश्तेदार को नमो सेना न छोड़ने पर परिवार समेत आरडीएक्स से उ’ड़ाने की ध’मकी से ह’ड़कंप म’च गया। व्हाट्स कॉल पाकिस्तान के नंबर से आई थी। पुलिस ने एफआईआर द’र्जकर जांच शुरू कर दी है। नंबर की छा’नबीन की जा रही है।कल्याणपुर के गूबा गार्डेन निवासी राजीव कुमार राष्ट्रपति के भतीजे पंकज कोविंद की पत्नी दीपा के सगे भाई हैं। वह नमो सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर मोबाइल पर अनजान नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने उन्हें नमो सेना छो’ड़ने की ध’मकी देकर पूरे परिवार को वि’स्फोटक से उ’ड़ाने की धम’की दी।

ऐसे में सभी दह’शत में आ गए। एसएसपी के निर्देश पर राजीव ने कल्याणपुर था’ने में तह’रीर दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक साइबर सेल की मदद से कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है।


ऐसे में सभी दह’शत में आ गए। एसएसपी के निर्देश पर राजीव ने कल्याणपुर था’ने में तह’रीर दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक साइबर सेल की मदद से कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है।ध’मकी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के अफसर अ’लर्ट हो गए हैं। इसके चलते राष्ट्रपति के दयानंद विहार स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर राजीव के घर पर भी सुरक्षाकर्मियों को मु’स्तैद कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले पर निगा’ह रखी जा रही है।

राष्ट्रपति को कल्याणपुर स्थित अपने आवास के पास ही छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एल्युमिनाई मीट में हिस्सा लेना है, इसलिए पूरे इला’के में खुफिया और एलआईयू को स’क्रिय कर दिया गया है। कोविंद के दौरे के म’द्देनजर आईबी ने भी जानकारी ली है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.