Breaking NewsCelebritiesEntertainmentLife Style

बीच इंटरव्‍यू में रणवीर सिंह ने किया दीपिका पादुकोण को #KISS, देखें…

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की शादी को 1 साल पूरा हो चुका है. शादी से पहले भी ये जोड़ी पूरे 6 सालों तक रिश्‍ते में रही है. वैसे तो रणवीर सिंह अपने कई इंटरव्‍यू में यह खु’लासा कर चुके हैं कि वो इस बात पर कितना खुश महसूस करते हैं कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसी खूबसूरत लड़की उनकी पत्‍नी बनी हैं. लेकिन उनका ये प्‍यार एक इंटरव्‍यू में उनके लिए मु’सीबत बन गया.

आलम ये हुआ कि शो की एंकर को ही कहना पड़ा, ‘ये सब यहां मत करो.’हाल ही में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana), मनोज वाजपेयी (Manoj Bhajpayee), साउथ के सुपरस्‍टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), पार्वती तिरुवोतो (Parvathy Thiruvothu) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) फिल्‍म कंपेनियन के एक इंटरव्‍यू में साथ नजर आए.इस इंटरव्‍यू में होस्‍ट अनुपमा चोपड़ा के एक सवाल के जवाब में आलिया भट्ट कुछ बोल रही थीं. तभी दीपिका की तरफ देखते-देखते रणवीर ने उनके कंधे पर KISS कर दिया.रणवीर की इस हरकत पर तुरंत एंकर को कहना पड़ा, ‘मैंने कहा था न, नो पीडीए ( पब्लिक डिसप्‍ले ऑफ अफेक्‍शन).’ इस पर दीपिका हंसने लगीं और आयुष्‍मान बीच में बोले, ‘ये तो बहुत मु’श्किल है.’ इसके बाद सब हंसने लगे और आलिया की बात बीच में ही रुक गई. तो एंकर ने कहा, ‘मैंने कहा न ये दोनों (दीपिका और रणवीर) सब को मुद्दे से भ’टका रहे हैं.’

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.