Breaking NewsCelebritiesEntertainmentLife StylePhotography

हवाई में वेकेशन मना रही नेहा शर्मा ने ब्‍लैक बिकिनी में शेयर की तस्वीरें, देखें…

इमरान हाशमी के साथ फिल्‍म ‘क्रुक’ से अपनी बॉलीवुड शुरुआत करने वाली एक्‍ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) इन दिनों हवाई में अपना बर्थडे वेकेशन मना रही हैं. हिंदी फिल्‍मों के साथ ही नेहा अब साउथ इंडस्‍ट्री का भी जानामाना नाम हैं. तमिल तेलगु और मलयालम की कई फिल्‍मों में नजर आ चुकीं नेहा का जन्‍मदिन 21 नवंबर को था, लेकिन उनका यह वेकेशन अब भी जारी है. ऐसे में वह लगातार अपने इस हवाई वेकेशन की अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दे रही हैं.नेहा ने यहां से ब्‍लैक बिकिनी में अपने कुछ खूबसूरत फोटो शेयर किए हैं. बता दें कि नेहा इंस्‍टाग्राम पर सबसे फेमस सेलीब्रिटीज में से एक हैं.

उनके इंस्‍टाग्राम पर 8.7 मिलियन फॉलोअर हैं. ऐसे में अपने इस वेकेशन की झलक अपने फैंस को दिखाने में नेहा भी पीछे नहीं रही हैं. यहां से वह अपनी कई तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर कर रही हैं.‘यंगिस्‍तान’ में नजर आ चुकीं नेहा इपनी इन तस्‍वीरों में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

नेहा की टैन स्किन बता रही है कि उन्‍होंने यहां बीच पर काफी मस्‍ती की है.नेहा की इन तस्‍वीरों पर फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. अपने इस वेकेशन पर नेहा अकेली नहीं हैं बल्कि उनके भाई वैभव शर्मा और उनकी बहन रितिका शर्मा भी उनके साथ हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.