BIHARBreaking NewsCRIMEPATNASTATE

#PATNA_BREAKING; अब हुआ ATM पर अटै’क, मशीन का’टकर 8 लाख कैश लेकर फ’रार हुए अ’पराधी…

करीब एक साल के गैप के बाद पटना में फिर से अप’राधियों ने बैंक के एटीएम मशीन पर अटै’क किया है. एटीएम मशीन को का’टकर उसमें रखे करीब 8 लाख रुपए कैश को अ’पराधी ले उड़े हैं. एटीएम मशीन से कैश चो’री का ये मा’मला दानापुर की है. एटीएम मशीन बैंक ऑफ इंडिया की है. आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि जिस जगह यह एटीएम मशीन लगी है, उसके ठीक सामने दानापुर एसडीपीओ का ऑफिस है.एटीएम भी मार्केट के फर्स्ट फ्लोर पर लगा हुआ था. अप’राधी एटीएम के अंदर कब घु’से? कब मशीन को का’टा? वार’दात कल कितने अप’राधियों ने मिलकर अं’जाम दिया? यह स्थि’ति अभी साफ नहीं हो सकी है.

एटीएम के अंदर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगा है. उसे खंगाला भी जा रहा है. लेकिन वीडियो फुटेज की क़्वालिटी सही नहीं होने कारण अप’राधियों का चेहरा पहचानने में दि’क्कत हो रही है.वा’रदात को सोमवार की देर रात को अंजाम दिया गयाहै. मंगलवार की सुबह जब कुछ लोग एटीएम से कैश निकालने पहुंचे तो उन्हें लगा कि एटीएम खरा’ब है. इसकी जानकारी बैंक को दी गई.

जब वहां की से आई टीम ने चेक किया तो एटीएम क’टा हुआ मिला. तब जाकर मा’मले की जानकारी पुलिस को दी गई.अब मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम इस केस की जांच कर रही है. सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार के अनुसार एटीएम में 7 से 8 लाख रुपए होने की बात सामने आई है. जांच चल रही है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.