Breaking NewsDELHI

#NCR; आवारा कुत्तों से निजात दिलाने को पार्षद ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गु’हार, जानें…

गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम शिप्रा सनसिटी से पार्षद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कुत्तों की स’मस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि कुत्ते लगातार इंदिरापुरम में लोगों को काट रहे हैं। ऐसे में उनसे निजात दिलाना सरकार का काम है।पार्षद संजय सिंह का कहना है कि उन्होंने सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव के खि’लाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दा’यर की है।

एनिमल वेलफेयर बोर्ड के नियमों के तहत कुत्तों को किसी के घर के सामने शौच कराना, खाना-खिलाना गलत है। पार्क में भी कुत्तों को नहीं घुमाया जा सकता है। कुत्तों की नसबं’दी कराना, उनका टीकाकरण, लोगों को का’टने वाले कुत्तों को सोसायटी से दूर करना राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में है।गाजियाबाद में आए दिन कुत्ते लोगों को का’ट रहे हैं।

शि’कायत करने पर भी का’टने वाले कुत्तों को चिह्नित कर सोसायटी से दूर नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं कुत्तों की नसबं’दी और उनका टीकाकरण भी नहीं किया जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.