एनिमल वेलफेयर बोर्ड के नियमों के तहत कुत्तों को किसी के घर के सामने शौच कराना, खाना-खिलाना गलत है। पार्क में भी कुत्तों को नहीं घुमाया जा सकता है। कुत्तों की नसबं’दी कराना, उनका टीकाकरण, लोगों को का’टने वाले कुत्तों को सोसायटी से दूर करना राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में है।गाजियाबाद में आए दिन कुत्ते लोगों को का’ट रहे हैं।
शि’कायत करने पर भी का’टने वाले कुत्तों को चिह्नित कर सोसायटी से दूर नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं कुत्तों की नसबं’दी और उनका टीकाकरण भी नहीं किया जा रहा है।
Leave a Reply