साइबर सेल में तैनात दारोगा की पत्नी की गो’ली लगने से सं’दिग्ध स्थिति में मौ’त हो गई है. जिसके बाद पुलिस दारोगा से पूछताछ कर रही है. यह घ’टना लखनऊ के चिनहट थाना की है.
दारोगा ने कहा-सु’साइड की
पुलिस के पूछताछ में दारोगा राहुल राठौर ने कहा कि उनकी पत्नी ने आत्मह’त्या की है. मृ’तका दारोगा की दूसरी पत्नी थी. फिलहाल राहुल राठौर क्राइ’म ब्रांच में तैनात हैं. लेकिन पुलिस घ’टनास्थल को देख कर ऐसा नहीं लगा रहा है कि उसने आत्मह’त्या की है. घट’नास्थल से पुलिस ने अ’वैध पि’स्टल ब’रामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पहली पत्नी ने भी लगाया था गं’भीर आ’रोप
जिस अपार्टमेंट में ममता रहती थी. उसके लोगों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच एक साल से रोज किसी न किसी बात को लेकर वि’वाद होते रहता था. दारोगा ने 2013 में पहली बार लव मैरिज किया था. पहली पत्नी ने भी आरोप लगाया था कि पति ने धोखा देकर तलाक ले लिया और उसके बाद दूसरी शादी कर ली. पी’ड़ित को हजरतगंज कोतवाली स्थित साइबर क्राइम सेल के दफ्तर पहुंचकर हंगामा भी किया था. पीड़ित महिला ने पुलिस को दारोगा की दूसरी शादी के सुबूत भी दिखाए थे. जिसको देखते हुए पुलिस दारोगा की भूमिका सं’दिग्ध मान रही है. पुलिस ने श’व को पोस्टमा’र्टम के लिए भेज दिया है.



Leave a Reply