एनएच-722 रेवा रोड में जैतपुर ओपी क्षेत्र के टोल प्लाजा के निकट बाइक सवार लु’टे’रों का गि’रोह एक माह से काफी सक्रिय है। टोल प्लाजा के आसपास गि’रोह के अपरा’धी घा’त लगाए रहते हैं। एक माह में अब तक चार लोगों के साथ लू’ट की वा’रदात कर चुके हैं। शनिवार को बनिया गांव निवासी सुधा के रिटेलर रवि कुमार अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे।
टोल प्लाजा से आगे डाक पोखर के निकट पहुंचते ही दो बाइक पर सवार चार अप’राधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया और ह’थियार के बल पर 10 हजार रुपए व सोने की चेन लू’ट कर सरैया की तरफ फरार हो गए। इसको लेकर महिला ने जैतपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इससे पहले 19 नवंबर को पारू थाना क्षेत्र के अलावलपुर निवासी शिक्षक संतोष कुमार से टोल प्लाजा के पास अपराधियों ने नकदी, चेन व मोबाइल लू’ट लिए थे।
वहीं, 13 नवंबर को पारू निवासी नीतेश कुमार से पिस्टल के बल पर नकदी, मोबाइल व सोने की चेन लूट लिए थे। तीसरी वा’रदात में संबंधी के घर जा रहे सारण निवासी एयर फोर्स कर्मी से टोल प्लाजा के निकट ह’थियार के बल पर नकदी, सोने की चेन व मोबाइल की लू’ट हुई थी। चारों वा’रदात में एक ही नंबर की ग्लैमर बाइक को देखे जाने की बात पी’ड़ितों द्वारा बताई गई है। लगातार इस तरह की घट’ना से लोगों में पुलिस के प्रति नारा’जगी देखी जा रही है।


Leave a Reply