BIHARBreaking NewsCRIMESTATESUPAUL

#SUPAUL; सरकार के स’ख्त निर्देश के बावजूद भी अ’वैध रूप से दुकानदार बना रहे आधार कार्ड, देखें…

सरकार के स’ख्त निर्देश के बाबजूद अ’वैध रूप से बन रहे दुकानदार बना रहे आधार कार्ड. आधार कार्ड बनाने का गोरखधं’धा सरकार के श#ख्त निर्देश के बाद भी चो’री छिपे निजी लोगों द्वारा चलाया जा रहा है ।ऐसा ही एक दुकान का खु’लासा कैमरे में कै’द हुआ है।दरअसल ये मा’मला मरौना थाना क्षेत्र के भलुआही गाँव का है, जहां एक मोबाइल दुकानदार द्वारा खुले आम न सिर्फ आधार कार्ड बनाया जा रहा है बल्कि डेढ़ सौ से छे सौ तक रुपये भी प्रति आधार कार्ड बनाने के एवज में उ’गाही भी की जा रही है ।
अवैध रूप से संचालित इस पंजीयन केंद्र दुकान तक पहुंचना लोगों की मजबूरी तब बन जाती है जब किसी कारण से प्रखंड मुख्यालय या दूर हो या वहां कार्ड बनाने में काफी समय लग रहा हो जैसा शि’कायत कैमरे में लोगों ने भी किया है ।

मंगलवार 19 नबम्बर को स्थानीय कुछ लोगों ने इस अवै’ध कारोबार का वीडियो बना लिया और प्रशासन को भी सूचना दे दी,लेकिन मजे की बात यह है कि सू’चना पर बीडीओ मणिमाला कुमारी मौके पर पहुंची और का’र्रवाई करने के वजाय उच्चाधिकारी को शि’कायत करने की बात कह वहां से वापस लौट गयी, जबकि गोपनियता के मद्देनजर अब किसी भी निजी संस्थानों में अाधार पंजियन प्र’तिबं’धित है। लेकिन ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो ने प्रशासन की पोल खोल दी है , हमने इस बाबत बीडीओ से उनका पक्ष जानना लेकिन उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से पर’हेज किया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.