बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज पहले दिन शो’क संदेश के बाद दोनों सदनों की का’र्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं का’र्यवाही में भाग लेने के लिए बीजेपी MLC संजय पासवान साइकिल से विधान परिषद पहुंचे.
‘जल जीवन हरियाली मिशन’ का संदेश देने के लिए विधान परिषद सदस्य संजय पासवान साइकिल से विधान परिषद पहुंचे. ‘जल जीवन हरियाली मिशन’ का संदेश देते हुए संजय पासवान ने सभी सदस्यों को साइकिल से विधान परिषद आने का आग्रह किया.
Leave a Reply