BIHARBreaking NewsCRIMEPATNASTATE

जिसकी मौ’त की स’जा में 23 लोग जे’ल गए थे, वह जिं’दा लौटा और लोग देखकर है’रान, जानें…

नौबतपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में विगत 10 अगस्त को मॉ’ब लिं’चिंग में मृ’त व्यक्ति के श’व की पहचान पुलिस के लिए अबू’झ पहेली बन गई है। शुरुआती दौर में मृत व्यक्ति की पहचान रानी तालाब था’ना क्षेत्र के निसरपुरा निवासी कृष्णा मांझी के रूप में की गई थी। मगर बाद में गायब कृष्णा कुछ समय बाद सकुशल घर लौट आया।अब मृ’तक की शिना’ख्त करना पुलिस के लिए सि’रद’र्द बन गया है। सच्चाई पता लगाने के लिए पुलिस कृष्णा मांझी को नौबतपुर लाने की क’वायद में जु’टी है। इस मा’मले में आईजी रेंज संजय सिंह ने सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार को पूरे मा’मले की जां’च कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि इस संबंध में वरीय अ’धिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।

कृष्णा मांझी का अदालत में 164 का बयान भी कलमबंद कराया जाएगा। दूसरी ओर, कृष्णा की पत्नी रुदी देवी का आ’रोप है कि 12 अगस्त को दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में श’व देखने गई तो देखा कि श’व सड़ी गली अ’वस्था में है। पुलिस ने ज’बरन उसे कृष्णा मांझी का श’व बता दा’ह संस्कार करने को सौं’प दिया। इसके बाद क’र्ज लेकर दाह संस्कार किया।

गौरतबल है कि कि बीते 10 अगस्त को नवही पंचायत के महमदपुर गांव में गांव के रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर को बच्चा चो’री के आ’रोप में उ’न्मादी भी’ड़ ने जम’कर ला’ठी डं’डे से पि’टाई कर उसे अ’धम’रा कर दिया था। इ’लाज़ के क्रम में उसकी मौ’त हो गई थी। मृ’तक की पहचान कृष्णा मांझी के रूप में की गई थी। इस मा’मले में 23 लोगों की गिर’फ्तारी हुई थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.