भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फा’यरब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अल्पसंख्यक वर्ग (Minorities) व पाकिस्तान (Pakistan) के खि’लाफ अपने बयानों को लेकर हमेशा में चर्चा में रहे हैं। बिहार में अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय (Begusarai) पहुंचे गिरिराज सिंह ने बीते दिन ड्रोन (Drone) उड़ाया तथा इसकी जानकारी को वीडियो के साथ ट्वीट किया। यूजर्स इस ट्वीट को ले खू’ब म’जे ले रहे हैं। एक यूजर ने तं’ज कसा कि सही किया, लेकिन कुछ जनता पर भी ध्यान दीजिए। दूसरी ओर अनेक यूजर्स ने लिखा कि अब फाइटर जेट उ’ड़ाइए और पाकिस्तान पर ब’म प’टक दीजिए।
गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में एक ड्रोन उड़ाया। इसका लोगों ने वीडियो बनाया तो गिरिराज सिंह ने भी वीडियो के साथ ट्वीट किया। अपने ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लिखा कि उन्होंने कल पहली बार ड्रोन उड़ाने में हाथ आजमाया। इसपर यूजर्स अपने अंदाज में तरह-तरह के क’टाक्ष कर रहे हैं।कल पहली बार ड्रोन उड़ाने में हाथ आजमाया। प्रकाश राज (@iprakashrai) ने लिखा, ”वाह दादा! लगे हाथ दो-चार मि’साइलें दाग दो पकिस्तान मे भी।” विशाल राज (@vishalrai26) ने लिखा कि पाकिस्तान में घुस जाइए। इसी तरह एक यूजर इंदर ने लिखा, कि पाकिस्तान में सचमुच बड़ा बम लगाकर ड्रोन उड़ा दो। एक अन्य संदीप शंकर ने लिखा है कि ड्रोन उड़ाने के चक्कर में पूरे पाकिस्तान को मत उ’ड़ा दीजिएगा।
किसी मिस्टर सिन्हा ने (@MrSinha) ले लिखा कि अगर गिरिराज सिंह पाकिस्तान बॉर्डर पर होते तो उधर ह’ड़कंप मच जाता। पिंकू शुक्ला ने अपने ट्वीट में गिरिराज सिंह के लिए लिखा है कि अब फाइटर जेट उड़ाइए और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में पटक दीजिए।कुछ यूजर्स ने वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी तंज किए। मदन वैष्णव ने लिखा कि इस ड्रोन में ओवैसी (Owaisi) को बिठा कर उड़ाना चाहिए था। एक यूजर योगेश पाल ने तं’ज कसा कि सही किया, लेकिन कुछ जनता पर भी ध्यान दीजिए।
Leave a Reply