Breaking NewsNational

सोमवार को करें भगवान शिव की पूजा, पूरी होंगी सभी इच्छाएं, भोलेनाथ करेंगे कृपा ‘ॐ नमः शिवाय’

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव की भक्ति को समर्पित है। वैसे तो शिव भक्ति हर रोज, हर पल ही शुभ होती है लेकिन सोमवार के दिन ही शिव पूजा का ज्यादा महत्व है। वैसे भी भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए जटाधारी शिव शंकर को प्रसन्न करने में किसी भी मनुष्य को कठि’नाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है। सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। दरअसल सोमवार को भगवान शिव का दिन कहा गया है। चंद्रमा का दूसरा नाम सोम भी है। चंद्रमा को शिव ने अपने मस्तक पर स्थान दिया है। इसलिए सोमवार को शिव का दिन माना जाता है।सोमवार को शिव पूजा के पीछे एक और कारण भी है।

सोम का दूसरा अर्थ होता है सौम्य। शिव बेहद सौम्य भी हैं। उनकी सरलता और सहजता के कारण उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है। इसलिए भी सोमवार को शिव का दिन माना जाता है। आइए जानते हैं कैसे करें शिव की पूजा।सुबह स्नान के बाद भगवान शंकर के साथ-साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल चढ़ाएं। इससे संपन्नता आती है। शिवजी की आराधना सुबह के समय में पूर्व दिशा की ओर मुंह करके करनी चाहिए।शाम में शिव साधना पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके करनी चाहिए।

अगर आप रात्रि में शिव उपासना करते हैं तो आपका मुंह उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। भगवान शिव की उपासना करने से चन्द्रदेव की पूजा भी हो जाती है।वास्तव में सोमवार का व्रत चन्द्रदेव और चन्द्र को अपने ललाट पर रखने वाले भगवान शिव की भक्तिभाव से पूजा कर सुख और कामनापूर्ति की साधना ही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.