सड़क निर्माण (Road Construction) कार्य के निरीक्षण के दौ’रान शुक्रवार को जमुई (Jamui) विधायक विजय प्रकाश (RJD MLA Vijay Prakash) और कार्यपालक अभियंता के बीच ज’मकर ब’हस हुई. राजद विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश जहां सड़क निर्माण कार्य में ग’ड़ब’ड़ी पर ना’राज हो रहे थे, वहीं कार्यपालक अभियंता विधायक को अपनी द’लीलें दे रहे थे. लोगों की शि’कायत पर निरीक्षण करने पहुंचे विधायक ने 5 किलोमीटर तक चलकर सड़क निर्माण का जायजा लिया और ग’ड़बड़ी के बारे में डीएम से शि’कायत करने की बात कही.
विधायक ने सड़क निर्माण कार्य के दौ’रान मटीरियल उठाकर देखा और अभि’यंता को ज’मकर झा’ड़ लगाई. विधायक ने आ’रोप लगाया है कि ठे’केदार की मिलीभगत से कार्यपालक अभियंता सड़क निर्माण में खुलकर ग’ड़बड़ी कर रहे हैं.जमुई से राजद विधायक शुक्रवार को परिसदन पहुंचे थे. यहीं पर लोगों ने उनसे विठलपुर-डुमरकोला रोड निर्माण में ग’ड़बड़ी की शि’कायत की. विधायक ने तभी निरीक्षण की योजना बनाई. डीएम को सू’चित कर वे ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह के साथ सड़क निर्माण की जां’च करने पहुंच गए. मौके पर पहुंचने के बाद विधायक ने सड़क निर्माण में घ’टिया सामग्री के इस्तेमाल पर आ’पत्ति जताई और कार्यपालक अभियंता पर ज’मकर बरसे.निरीक्षण के दौ’रान विधायक ने कभी सड़क के नीचे उतर कर अभियंता को ग’ड़बड़ि’यां दिखाई तो कभी निर्माण सामग्री अपने हाथ में लेकर आ’पत्ति जताई.
विधायक की बातों पर कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने अपने स्तर से जवाब भी दिया, लेकिन विजय प्रकाश संतुष्ट नहीं दिखे. इसी दौ’रान राजद विधायक ने कार्यपालक अभियंता पर ठेकेदार के साथ मिलकर सड़क निर्माण में ग’ड़बड़ी का आ’रोप लगाया है. विधायक ने मौके से ही जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार को फोन लगाकर शि’कायत की. विधायक ने कहा कि इसकी शि’कायत वह विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ सरकार से भी करेंगे. आपको बता दें कि जमुई सदर प्रखंड और खैरा प्रखंड को जो’ड़ने वाली विठलपुर-डूमरकोला सड़क मार्ग का म’रम्मत का काम चल रहा है. फिलहाल विभाग के जेई द्वारा जांच के बाद सड़क निर्माण कार्य पर रो’क लगा दी गई है.
Leave a Reply