Breaking NewsCelebritiesEntertainmentLife Style

3 उबले हुए अंडो के लिए शेखर रवजियानी को चु’काने पड़े 1672 रुपए, देखें होटल का बिल..

विशाल और शेखर जोड़ी के संगीतकार शेखर रवजियानी ने तीन उ’बले हुए अंडों को ऑर्डर करने के बाद आये हुए बिल को देखकर भा’ग खड़े हुए। इसके पहले राहुल बोस और कॉमेडियन किकू शारदा भी ऐसा अनुभव शेयर कर चुके है। एक बिल शेयर करते हुए शेखर ने लिखा, ‘3 उबले हुए अंडे के लिए 1672/- रूपये! यह बहुत ही महंगा भोजन रहा। इसके बाद यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गई. इसमें कुछ लोग संगीतकार शेखर रवजियानी के साथ नजर आए तो कुछ ने होटल का बचाव किया। एक यूजर ने लिखा ‘सोने के अंडे देने वाली मुर्गी के अंडे होंगे’ जबकि दूसरे ने स्पष्ट तौर पर लिखा कि आप जानते थे कि आप क्या कर रहे थे।आप हयात गए। आपने मेन्यू देखा और उसका रेट भी देखा। आपने अंडे का आर्डर दिया।

आपने अंडे खा लिए। आपने बिल का भुगतान भी किया होगा। आपने भी टिप दी होगी। लेकिन… रोना अब एक फैशन बन गया है।’ शेखर रवजियानी के साथ हुए इस वाकये पर सहानुभूति व्यक्त करते हुए गायक हर्षदीप कौर ने लिखा, ‘अंडा’ज अपना अपना, यह तो बहुत चौंकानेवाली है जबकि एक अन्य ने लिखा, ‘ऑर्डर देने से पहले मेनू नहीं देखते आप?’इस साल जुलाई में राहुल बोस ने उस समय इंटरनेट पर तू’फ़ान ला दिया था, जब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने उल्लेख किया कि जेडब्ल्यू मैरियट ने उनसे दो केले के लिए 442.50/- रुपये का शुल्क लिया है. इसी तरह बाली घु’मने गए कॉमेडियन किकू सारदा उस समय है’रान रह गए थे, जब उनसे एक कॉफी और चाय के लिए 78,650/- इंडोनेशियन रुपये लिए गए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.