लेकिन इन होटलों में पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा। छापेमा’री में ध’राए तीनों जोड़े को सदर थाना ले आकर पुलिस पूछताछ कर रही है। छापेमा’री में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, कामाख्या प्र. सिंह सहित महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी. मालूम हो कि शहर के कई होटलों खासकर स्टेशन के आसपास स्थित होटलों में अ’वैध दे’ह ब्यापार का धंधा चलाया जाता है। बगैर उचित पहचान के ऐसे होटल संचालकों द्वारा कुछ घंटों के लिए भी मनमानी कीमत लेकर कमरा उपलब्ध करवा दिया जाता है। बीते 14 जुलाई को भी स्टेशन के समीप होटल रीजेंट में हुई छापेमा’री में लगभग एक दर्जन पुरुष और महिलाओं को पुलिस छापेमा’री में गि’रफ्तार किया गया था।
शहर में इससे पूर्व भी कई बार होटलों में छापेमा’री हो चुकी है। तीन वर्ष पूर्व शहर के डीबी रोड स्थित रेस्ट हाउस में भी छापेमा’री हुई थी। इसमें रेस्ट हाउस से भाग कर थाना पहुंची युवती ने एक युवक और होटल संचालक पर शारीरिक शो’षण का गं’भीर आ’रोप लगाया था। जिसके बाद छापेमा’री में होटल मालिक व कर्मचारी को गिर’फ्तार कर जे’ल भेज दिया गया था। इससे पूर्व भी शहर के गंगजला चौक के समीप लगातार दो बार छा’पेमारी में जि’स्मफरोशी का धंधा सामने आया था। जिसके बाद कई लोगों की गि’रफ्तारी भी हुई थी।
वहीं शहर के रिफ्यूजी चौक समीप स्थित एक रेस्ट हाउस में छापामा’री कर एक महिला को दो बच्चों के साथ बरामद किया। बंगाली बाजार स्थित एक होटल में छापेमा’री के दौ’रान तीन युवकों को न’शे की हा’लत में गि’रफ्तार किया गया था। वह मा’मला भी सं’दिग्ध लग रहा था।बंगाली बाजार स्थित होटल में छापेमा’री के बाद एक बार फिर होटलों में चल रहे जिस्मफरोशी के धं’धे का खुलासा हुआ है। इसके बाद लगातार सघन निगरानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है। निगरानी के नाम पर सदर थाना पुलिस प्रतिदिन होटल का ब्यौरा थाना में जमा करवाती है लेकिन अगर होटलों में जाकर छापेमा’री की का’र्रवाई की जाय तो बहुत बड़े पैमाने पर ग’ड़बड़ी का खुलासा हो सकता है।
Leave a Reply