BIHARBreaking NewsDELHIPolitics

#DELHI; नंद किशोर यादव ने जीता सर्वश्रेष्ठ मंत्री का अवार्ड, हुए सम्मानित, जानें…

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव् को सर्वश्रेष्ठ मंत्री का खिताब मिला है. बिहार में रोड कनेक्टिविटी और सड़कों के विकास सहित अन्य कार्यों के लिए फेम इंडिया पत्रिका ने उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया है. शुक्रवार की देर शाम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने हाथों यह अवार्ड पाने पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह बिहार की जनता का सम्मान है.इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि बढ़ते और विकसित बिहार की संरचना में केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है.

डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को अंजाम देने में तेजी से मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है. बिहार में सड़कों के नेटवर्क का विकास और विस्तार इसका प्रमाण है.आपको बता दें कि फेम इंडिया पत्रिका ने नंद किशोर यादव को बिहार में रोड कनेक्टिविटी और सड़कों के विकास सहित अन्य कार्यों के लिए सम्मानित किया है.

मैगजीन ने अपने सर्वे में देश के 21 सर्वश्रेष्ठ मंत्रियों में सक्रिय मंत्री की कैटेगरी में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को शामिल किया है फेम इंडिया द्वारा 8 बिंदुओं पर किए गए आकलन के आधार पर नंदकिशोर यादव को सर्वश्रेष्ठ मंत्री माना है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.