AccidentBreaking NewsSTATEUTTAR PRADESH

#UP; फिरोजाबाद में बच्चों से भरी स्कूल वैन अ’नियंत्रित होकर प’लटी, एक बच्चा घा’यल, जानें…

बुधवार की सुबह घरों से बच्चों को स्कूल ले जा रही एक स्कूल वैन अ’चानक अ’संतुलित होकर सड़क किनारे प’लट गई। इसके चलते बच्चों की ची’ख-पु’कार मच गई। खेतों में काम कर रहे लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। एक बच्चे को ज्यादा चो’ट लगी है।मा’मला जसराना की प्राणपुर रोड स्थित वीर सहाय एकेडमी स्कूल आबू अतर्रा का है।

स्कूल से जुड़ी रोजाना गांव से बच्चों को लेकर स्कूल आती है। सुबह चालक ते’जी से बच्चों को स्कूल आ रहा था तभी वैन अ’संतुलित हो गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। वैन के गि’रते ही बच्चों ने बचाव के लिए ची’ख-पु’कार शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने पहुंचकर वैन को सीधा कर बच्चों को बाहर निकलवाया और दूसरे वाहनों से उन्हें अस्पताल भेजा।


स्कूल से जुड़ी रोजाना गांव से बच्चों को लेकर स्कूल आती है। सुबह चालक ते’जी से बच्चों को स्कूल आ रहा था तभी वैन अ’संतुलित हो गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। वैन के गि’रते ही बच्चों ने बचाव के लिए ची’ख-पु’कार शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने पहुंचकर वैन को सीधा कर बच्चों को बाहर निकलवाया और दूसरे वाहनों से उन्हें अस्पताल भेजा।कई बच्चे अपने परिजनों के साथ घर चले गए। एक बच्चे को अधिक चो’ट आई है। उसका लगातार हॉस्पिटल में इ’लाज चल रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.