दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव, समेत एनसीआर का क्षेत्र पटना से कम प्रदू’षित पाया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी देश के 103 शहरों की वायु गुणवत्ता सूचकांक ने पटना वालों के होश उड़ा दिये हैं। पटना ख’तरनाक श्रेणी में पहुंचने से यहां की हवा जह’रीली हो गई है। मुजफ्फरपुर और गया की हवा भी दिल्ली से ज्यादा ख’राब पायी गई। बोर्ड सूत्रों के अनुसार भागलपुर, दरभंगा, नवादा, औरंगाबाद भी मानक (100) से अधिक प्रदूषित हो गया है। इन शहरों में मंगलवार को चाहे वह अस्पताल हो या सोशल साइट सभी जगह प्रदू’षण चर्चा का मुख्य विषय रहा। आंकड़ों के मुताबिक शहर की वायु में धूलकण की मात्रा साढ़े चार गुणा बढ़ गई है। बता दें कि पटना में 30 फीट की ऊंचाई तक वायुमंडल में ये धूलकण तैर रहे हैं। यानी अगर आप ऊंचे मकान में रहते हैं तो भी वायु प्रदूषण के शिकार होंगे। प्र’दूषण नि’यंत्रण बोर्ड पटना में 30 फीट की ऊंचाई तक वायु प्र’दूषण का आकलन करता है।पटना, गया और मुजफ्फरपुर में प्रदू’षण का सबसे बड़ा कारण धूलकण है। बिना ढंके निर्माण, सड़क पर गंदगी धूलकण के वाहक हैं। इसके अलावा पुरानी गाड़ियों का काला धुआं, सड़कों की धूल भी इसका कारण है।
राज्य में निजी और व्यावसायिक वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ट्रैफिक जाम में चौक-चौराहों पर ये गाड़ियां प्रदू’षण बढ़ाते हैं। वायु प्रदूषण का मानव स्वास्थ्य पर भी तेजी से हो रहा है। वायु प्रदू’षण के कारण पटना, गया, मुजफ्फरपुर में म’रीजों की संख्या बढ़ गई है। इससे होने वाली बीमा’रियों में बढ़ोतरी 5-10 फीसदी तक स्कूली बच्चे व बुजुर्गों में हुई है। पटना एम्स के मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविकीर्ति ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी हैं। ऑटो से स्कूल जाने वाले बच्चों में ये बी’मारियां ज्यादा बढ़ी हैं। सामान्य व्यक्तियों के साथ-साथ स्कूली बच्चे और बुजुर्गों में अ’स्थमा, नाक से पानी आना, क्रो’निक ब्रोनकाइटिस, एलर्जी, क’फ, साइनोसाइटिस, अनिद्रा, चि’ड़चि’ड़ापन, पेट में द’र्द जैसी बी’मारियां होने लगी है। जो पहले से द’मा के म’रीज हैं उनकी स्थिति बेहद ख’राब हो गई है। लंबे समय तक कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के करीब रहने पर लंग कैं’सर होने तक की आशंका बढ़ जाती है।
Leave a Reply