AccidentBIHARBreaking NewsDELHISTATE

#DELHI अ’ग्निकां’ड: श’व को एं’बुलेंस से लाया जा रहा बिहार, 30 से ज़्यादा बिहारियों की हुई थी मौ’त..

बीते रविवार को दिल्ली के रानी झांसी रोड के पास अनाज मंडी में लगी भी’षण आ’ग के चलते 43 लोगों की मौ’त हो गई. 43 मृ’तकों में से 36 बिहार के रहने वाले है. उनके श”व को आज बिहार लाया जा रहा है. श’वों को सड़क मार्ग से एंबुलेंस में रखकर ले लाया जाएगा. परिजनों ने श’व को ट्रेन से भेजने पर ऐतराज किया था, इसलिए ये व्यवस्था की गई है.जानकारी के अनुसार मृ’तकों में बिहार के समस्तीपुर जिले के 12 लोग शामिल है समस्तीपुर में मृ’तकों के परिजनों का रो- रो’कर बु’रा हाल हो गया है. कई के तो सिर पर से पिता का साया ही उठ गया. वही सहरसा के 09, सीतामढ़ी के 06, मुजफ्फरपुर के 03, दरभंगा के 02 और बेगूसराय, मधेपुरा, अररिया और मधुबनी के एक एक व्यक्ति शामिल हैं.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आ’ग लगने से 43 श्र’मिकों की मौ”त हो गई और कई लोग झु’लस गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृ’तकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घा’यलों को 1-1 लाख रुपये का मु’आवजा देने की घोषणा की है.पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष से मृ’तकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गं”भीर रूप से घा’यलों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है.

वहीं बिहार सरकार की घो’षणा के म’द्देनजर हरेक मृ’तक के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. इसमें एक लाख सीएम सहायता कोष से तो एक लाख श्रम संसाधन विभाग की प्रवासी मजदूर योजना से दी जाएगी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.