ठंड और कोहरे की शुरूआत के साथ ही राजधानी पटना (Patna) में ‘रफ्तार का क’हर देखने को मिला है. पटना के ग्रामीण इ’लाकों में हुए सड़क हा’दसे (Road Ac’cident) में तीन लोगों को अपनी जा’न गं’वानी पड़ी. दानापुर और नौबतपुर में हुई दो अलग-अलग सड़क हा’दसे में तीन लोगों की मौ’त हो गई.पहली घ’टना नौबतपुर के शहररामपुर गांव के पास हुई. बाइक और ट्रैक्टर की ट’क्कर में धर्मेंद्र कुमार और अजय कुमार की मौ’त हो गई. दूसरी घ’टना दानापुर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास मंगलवार को अहले सुबह हुई.
यहां ट्रैक्टर और बाइक की ट’क्कर में मनेर के गौरैया स्थान नागटोला के रहने वाले लालबाबू राय के पुत्र विशाल कुमार की मौ’त हो गई. बताया जाता है कि धर्मेंद्र और उसका साथी अजय किसी म’रीज को देखाने पटना आ रहे थे इसी दौ’रान ये हा’दसा हुआ.
मंगलवार की सुबह हा’दसे का शि’कार हुआ वि’शाल अपने घर में बिना कुछ बताए निकला था. घ’टना की जानकारी के बाद परिजनों में मा’तम छा गया.
पुलिस ने श’वों को पोस्टमा’र्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा है जहा पोस्टमा’र्टम के बाद श’वों को परिजनों को सौ’प दिया गया. पुलिस ने घ’टना में मौजूद ट्रैक्टर को ज’ब्त कर लिया है और थाने ले आई है. इस घ’टना के बाद से आ’रोपी चा’लक फ’रार है. चालक की गिर’फ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमा’री कर रही है. फिलहाल पुलिस मा’मले की जां’च में लगी है.
Leave a Reply