AccidentBreaking NewsDELHI

#DELHI; अनाज फैक्ट्री के बाद अब किराड़ी की फर्नीचर बाजार में लगी भी’षण आ’ग, मौके पर द’मकल की 8 गाड़ियां पहुंची…

दिल्ली के किराड़ी में फर्नीचर बाजार में मंगलवार सुबह आ’ग लग गई है। इस घट’ना की जानकारी मिलने के बाद दम’कल की आठ गाड़ियां घट”नास्थल पर पहुंच गई है। इस घ’टना में किसी के घा’यल और म’रने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि यह घट’ना सुबह नौ बजे की है। इस मा’मले में अभी ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है। आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली के रानी झांसी रोड पर चार मंजिला फै’क्ट्री में लगी भी’षण आ’ग में करीब 43 लोगों की मौ’त हुई थी।

इस हा’दसे में म’रने वाले लोगों की संख्या इसलिए ज्यादा थी क्योंकि फैक्ट्री में आने-जाने का एक ही रास्ता रास्ता था और समय रहते लोग नहीं निकल पाए और द’म घु’टने से ज्यादातर की मौ’त हो गई.
दिल्ली अ’ग्निश’मन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आ”ग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद द’मकल की 30 गाड़ियों को घ”टनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि 150 दमकल कर्मियों ने ब’चाव अभि’यान चलाया और 63 लोगों को इमारत से बाहर निकाला।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट स’र्किट के कारण लगी। दिल्ली के फैक्ट्री में लगी आ’ग मा’मले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जां’च के आदेश दिए हैं और मृ”त”कों के लिए 10-10 लाख रुपये के मु’आवजे का ऐलान किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान को गि’रफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों के लिए पुलिस हि’रासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.