Breaking NewsCelebritiesEntertainmentLife Style

#BiggBoss13: विशाल पर बु’री तरह भ’ड़की मधुरिमा तुली, कहा- ‘तुम्‍हारे बाप का शो है’

विशाल आदित्‍य सिंह (Vishal Aditya Singh) और मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) अपने ब्रेकअप के बाद रिएलिटी डांस शो ‘नच बलिए’ (Nach Baliye) में एक-दूसरे के खि’लाफ काफी कुछ बोलती हुई नजर आ चुकी हैं. इन दिनों ये दोनों ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 13) में साथ नजर आ रहे हैं और सोमवार के एपिसोड में विशाल और मधुरिमा एक बार फिर एक-दूसरे से उलझ गए. सोमवार के एपिसोड में इन दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि ये दोनों एक-दूसरे पर ची’खते हुए नजर आए.विशाल ने घर में वाइल्‍ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी, जबकि मधुरिमा पिछले हफ्ते ही घर में आई हैं.

शो में अभी तक ये दोनों एक-दूसरे को नजरअंदाज करते दिख रहे थे, लेकिन आखिरकार दोनों के बीच के गि’ले-शि’कवे समाने आ ही गए. मधुरिमा, विशाल से कहते हुए नजर आईं, ‘तुम बेहद घ’टिया इंसान हो. तुम दूसरों को औ’कात दिखाते तो, लेकिन तुम खुद क्‍या हो. तुम्‍हे पता है मैं यहां पर नई आई हूं, अगर मुझे कंफर्टेबल नहीं महसूस करा सकते तो कम से कम अनकंफर्टेबल भी मत महसूस कराओ.’ वहीं विशाल कहते नजर आए, ‘तुम्‍हें पता था कि मैं इस शो में हूं तो यहां आई ही क्‍यों.’विशाल यहां मधुरिमा पर खुद को गा’लियां देने और थ’प्‍पड़ मा’रने का आ’रोप लगाते दिखे, जिसपर मधुरिमा बुरी तरह भ’ड़क गईं.’

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.