AccidentBreaking NewsJHARKHAND

#JAMSHEDPUR; बारीडीह बाजार में भी’षण आ’ग, 100 दुकानें ज’लकर खा’क…

बारीडीह बाजार में मंगलवार रात 12:30 बजे अ’चानक भी’षण आ’ग लग गई। हादसे में लगभग 100 दुकानें जल’कर खा’क हो गयी। करीब दो करोड़ से ज्यादा के नुक’सान होने की आ’शंका है। दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर आग पर का’बू पाने की कोशिश करती रहीं।आ’ग की ल’पटें धीरे-धीरे एक के बाद एक-दूसरे दुकानों को अपनी ज’द में लेती चली जा रही थीं। पूरे बारीडीह बाजार में अ’फरा-त’फरी की स्थि’ति कायम थी। दुकानदार अपने-अपने घरों से निकलकर बाजार पहुंच गए थे। आग इतनी भ’यानक है कि पानी के बौ’छार के बावजूद उसकी लप’टें रुक-रुक कर दुकानों को राख कर रही थीं।घ’टना बारीडीह चौक से बिरसानगर जाने वाला रास्ते में स्थित दुकानों में पहले लगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे पहले उन लोगों ने बदरी भुजा दुकान में आग की ल’पटें देखीं। यह देखकर बाजार में सोने वाले लोगों ने आ’ग बु’झाने की कोशिश की। लेकिन उस दुकान की आग ने एक के बाद अपने अगल- बगल की सभी दुकानों को आगोश में ले लिया।देखते-देखते 20 मिनट के अंदर एक लाइन की करीब 25 दुकानें जलने लगी। स्थानीय लोगों ने फा’यर ब्रि’गेड को सूचना दी लेकिन फा’यरब्रि’गेड को घ’टनास्थल तक पहुंचने में 40 मिनट लग गए। यहां आने वाली द’मकल गाड़ियों में अधिकांश में पानी दस से पन्द्रह मिनट के अंदर ही खत्म हो जा रहा था।पूरे बाजार में दुकानदार इधर से उधर भाग रहे थे जिन्हें संभाला गया। वे अपनी नजरों के सामने अपनी दुकानों को जल’ता हुआ देख रहे थे।

लोगों के अंदर फा’यर ब्रि’गेड को लेकर आ’क्रोश था। उनका कहना था कि यदि समय पर दम’कल आता और सब में प’र्याप्त पानी होता तो आ’ग पर का’बू पाया जा सकता था। वैसे दुकान के ग’लियों में होने के चलते भी फा’यर ब्रि’गेड वालों को काफी मश’क्कत का सामना करना पड़ा। जिन दुकानों में आ’ग लगा उनमें राशन, मोबाइल फोन, कपड़ा, स्टेशनरी, गैरेज, भूजा, सैलून, फूल, फर्नीचर, सब्जी सहित अन्य दुकानें है।आग की लपटों के बीच अ’चानक लोगों ने जो’रदार ध’माके की आवाज सुनी। लोगों का कहना था कि यह सिलेंडर फ’टने की आवाज थी। आ’ग की जद में एक छोटा गैस सिलेंडर भ’रने वाली भी दुकान है। जिसके चलते लोग गली के अंदर जाने से ड’र रहे थे। सूच’ना मिलते ही सरयू राय, अभय सिंह, गौरव वल्लभ आदि विभिन्न पार्टियों के नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.