कैमूर जिले में मंगलवार की रात एक होटल के उद्घाटन के कार्यक्रम में मोहनिया पहुंचे दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा हिंदुत्व का नाम सुनकर कुछ लोग भड़क जाते हैं, लेकिन यह सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की बात पर कहा यह हमारे देश के संत महात्मा अपनी-अपनी भावना रखते हैं। मैं बहुत अंदर जाना नहीं चाहता। सभी को अपने धर्मों का सम्मान करना चाहिए।null
वही सांसद मनोज तिवारी ने वीडियो कॉलिंग कर बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से बात कर कैमूर आने का दिया न्योता दिया तो बाबा ने भी फोन पर न्योते को स्वीकार किया। साथ हीं धीरेंद्र शास्त्री द्वारा मां मुंडेश्वरी धाम के आसपास काफी खंडित मूर्तियां और पहाड़ पर हनुमान जी के होने का दावा भी किया।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा हमारे देश के संत महात्मा अपनी अपनी भावना रखते हैं। हमारे देश की जो सत्य सनातन संस्कृति है इस संस्कृति पर हम सभी को गर्व होना चाहिए । हम सभी को अपने धर्म का पालन करना चाहिए। हिंदू धर्म दूसरे धर्मों का सम्मान करने की बात बताता है। हिंदुत्व सुनकर ही कुछ लोग तुरंत भड़क जाते हैं जिनको इनसे प्रेम नहीं है । इस धर्म में हम लोग अपने गांव में भी कहते हैं धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो, अतिथि देवो भवः और वसुधैव कुटुंबकम। यह सारे सोच हिंदुत्व का ही है इसको हमें अपने मन में पालन करना चाहिए। हमें महात्माओं के वाणी के अर्थ को समझना है।
अभी हम सभी यहां बैठ कर बात कर रहे थे कि बाबा बागेश्वर धाम को यहां बुलाया जाए उसी समय उनका फोन आया । तो मैंने मां मुंडेश्वरी का न्योता उनको दे दिया और बाबा ने उसे स्वीकार भी कर लिया। वह फोन पर ही बता रहे थे कि वहां कुछ और खंडित मूर्तियां हैं और पर्वत पर हनुमान जी भी हैं हम तो सब देखे नहीं हैं। इसकी एक विशेष भूमिका की शुरुआत हो रही है हम उसका सम्मान करते हैं ।
Leave a Reply